छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जवानों के आत्महत्या (suicide) करने का सिलसिला जारी है। कांकेर (Kanker) के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतागढ़ में ड्यूटी पर तैनात BSF के एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी (BSF jawan committed suicide by hanging) कर ली है। आत्महत्या (suicide) करने वाले जवान का नाम स्वराज पीएल (Swaraj PL) बताया जा रहा है, जो केरल के वायनाड का रहने वाला था। जो BSF की चौथी बटालियन में था। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
सनकी बेटे ने की सौतेली मां की बेरहमी से हत्या, दो गिरफ्तार
बता दें कि प्रदेश में 10 दिन के अंदर 4 जवानों ने आपनी जान ली है। जवानों के आत्महत्या करने के ज्यादातर मामलों में तनाव की वजह से सुसाइड करने की वजह सामने आ रही हैं। डिप्रेशन (depression) में आकर जवान लगातार सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं।
इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव
बता दें कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने 'स्पंदन' अभियान की शुरुआत की थी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2 जून से 'स्पंदन' अभियान की शुरुआत की थी। जो 2 जून के बाद से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई थी। इस अभियान के तहत जवानों को काउंसलिंग दी जाती है और उनसे उनकी परेशानी पूछी जाती थी। साथ ही खेलकूद, योग और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास भी कराया जाता था, जिससे जवानों का तनाव दूर हो।
आत्महत्या करने वाले जवानों के आंकड़ों पर एक नजर
- साल 2019 में छत्तीसगढ़ में 36 जवानों ने खुदकुशी कर ली थी।
- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2007 से साल 2019 तक 201 सुरक्षा बल के जवानों ने सुसाइड की है।