बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की जानकारी देने वालों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सूचित किया है कि थाना हिर्री जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 61/2020 धारा 294, 506, 427 भादंवि प्रकरण में प्रार्थी कुनाल राजपाल निवासी पंजाबी कालोनी बिल्हा थाना बिल्हा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6 मई 2020 को उसके मुंशी के साथ आरोपी सूरज तिवारी उम्र 35 वर्ष साकिन देव किरारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर के द्वारा गाली गलौच कर, धमकी देकर उसके वाहन ट्रक नंबर सी.जी.-10 सी-4568, सी.जी.-10 आर-7788, सी.जी.-10 ए.जे.-8188 एवं सी.जी.-10 सी-6308 को क्षतिग्रस्त कर दिया है कि रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बलौदाबाजार में ग्रामीणों को किया गया राशन के पैकेट्स, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण
प्रकरण का विवेचना के दौरान आरोपी सूरज तिवारी साकिन देव किरारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर की पतासाजी हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5000 रूपये (शब्दों में पांच हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इसी तरह थाना हिर्री जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 155/2020 धारा 379, 34 भादंवि. प्रकरण में प्रार्थी वाजुल खान अपने वाहन ट्रेलर नंबर सी.जी.-22 के.3758 को 13-14 अक्टूबर 2020 की दरमियानी रात अशोक लिलेंड वर्कशॉप का ग्राम हरदी के सामने खड़ा कर इंजन की रिपेयरिंग करा रहा था, रात 4 बजे देखा तो ट्रेलर का चार नग चक्का डिस्क सहित कीमती 80,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
जानकारी देने पर दिया जाएगा 2500-2500 का इनाम
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण का विवेचना के दौरान आरोपी इंदल कुमार उर्फ सोनू सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी 1.परमेश्वर कोसले उर्फ लेढ़वा 22 साल साकिन कनेरी थाना चकरभाठा, 2. अशोक घृतलहरे उर्फ यशवंत 45 साल साकिन कपुवा थाना पथरिया जिला मुंगेली, 3.महेन्द्रकांत कुर्रे उर्फ लल्लू 27 साल साकिन भलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा, 4. रचिन्गा उर्फ नानू खाण्डे 26 साल साकिन भलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के घटना घटित कर फरार हो गए हैं। आरोपियों की पतासाजी हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 2500-2500 रूपये (शब्दों में ढाई-ढाई हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरों पर दे सकते हैं जानकारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 और मोबाइल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर मोबाइल नंबर 9479193003, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाइल नंबर 9977210786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 एवं मोबाइल नंबर 9479193099 और थाना प्रभारी हिर्री बिलासपुर के मोबाइल नंबर 9479193042 पर संपर्क किया जा सकता है।