Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बलौदाबाजार में ग्रामीणों को किया गया राशन के पैकेट्स, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण



बलौदाबाजार: जिले के बलौदाबाजार विकासखंड के मगरवाय और कसडोल विकासखंड के वन्यग्राम कोड़ादामा में भारतीय स्टेट बैंक अम्बेडकर चौक शाखा के सौजन्य से और एन जी ओ वसुंधरा सेवा संस्थान कसडोल के सहयोग से गांव के गरीब परिवारों के मध्य सूखा राशन के पैकेट्स और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, हैंडवाश और मास्क का (Distribution of ration packets, sanitizers and masks to villagers) वितरण किया गया।





सावधान : लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर जरूर कराएं कोरोना जांच, लापरवाही से जा रही लोगों की जान





वसुंधरा सेवा संस्थान कसडोल लंबे समय से और इस कोरोना महामारी के काल मे विशेष रूप से गांव-गांव में जाकर शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण पर जन जागरूकता के कार्य करती रही है। अम्बेडकर चौक भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक टॉम अतुली ने बताया कि बैंक की ओर से समय समय पर गांवों के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के लिये कार्यक्रम चलाए जाते हैं।









ग्रामीणों को बांटा गया सूखा राशन





इस बार कोरोना संकट काल को देखते हुए सूखा राशन के पैकेट्स और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए वसुंधरा सेवा समिति का सहयोग प्राप्त हुआ है।  राशन और कोरोना से सुरक्षा संबंधी सामग्री प्राप्त कर ग्रामीण परिवार काफी उत्साहित हैं।





Horoscope 27 December 2020: आज का राशिफल- इन राशि वाले लोगों को आज हो सकता है मानसिक और शारीरिक परेशानी, करें ये उपाय





समिति के अध्यक्ष अनुराग मिश्र, सचिव दिलीप शुक्ला और इंद्रनील पाध्ये ने ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी प्रदान की और नियमित रूप से हाथ धोने, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते रहने, आपस मे पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हमेशा ताजा गर्म और पौष्टिक आहार लेते रहने के महत्व को (Distribution of ration packets, sanitizers and masks to villagers ) बताया ।





राशन वितरण के दौरान ये रहे उपस्थित





गांव के पंचों ने ऐसे सहयोग एवम मार्गदर्शन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर टॉम अतुली के साथ अम्बुजा एसबीआई कि शाखा प्रबंधक कुलजीत कौर, समिति के अनुराग मिश्र, दिलीप शुक्ल, इंद्रनील पाध्ये, उमेश्वर वर्मा और देवी सिंह आदि उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.