Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शीतकालीन सत्र : कल तक के लिए स्थगित हुआ सदन, किसान आत्महत्या मामले को लेकर जमकर हुआ हंगामा


छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र  की कार्यवाही (chhattisgarh assembly winter session) कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह सरकार किसानों की सरकार है, किसानों के लिए जो सवाल उठेगा उसका जवाब देंगे। भारी हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन की शुरूआत में बृजमोहन अग्रवाल और नारायण चंदेल ने खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की।





छत्तीसगढ़ में फिर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, 24 घंटे में दो आरक्षकों ने ली अपनी जान





वहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सदस्यों पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इसके बाद बीजेपी के सदस्य भी नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंचे, जिसके बाद सदन ने गर्भगृह में नारेबाजी करने वाले बीजेपी और जनता कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित कर दिया। वहीं निलंबित करने के बाद सदस्य गर्भगृह में बैठकर फिर नारेबाजी करने लगे, जिसकी वजह से सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।





बीजेपी के सदस्यों ने आसंदी के सामने की नारेबाजी





बता दें कि सत्र के पहले दिन यानी आज किसान आत्महत्या मामले (Farmer suicide case) में सरकार और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। साथ ही धान खरीदी के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव पर सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट नजर आया। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। किसानों की आत्महत्या और रकबे में कमी को लेकर सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट है। वहीं बीजेपी के सदस्यों ने आसंदी के सामने नारेबाजी की है।





SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक ही दिन में दो पुलिसकर्मियों ने ली अपनी जान





सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की सराहना हर जगह मिल रही है। 15 सालों तक बीजेपी की सरकार के दौरान बड़े तादात में किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन कभी किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया। वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि स्थगन के विषय और सरकार के जवाब सामने हैं। सदन में समग्र रूप से चर्चा होगी।





विधानसभा में हो रहा जमकर हंगामा





वहीं सदन में किसानों के लिए विद्युत पंप कनेक्शन का मुद्दा उठा।इसके साथ ही स्थायी और अस्थायी विद्युत पंप कनेक्शनों के आवेदनों के पेंडिंग रहने के मामले पर सदन में हंगामा हुआ है।





विधायक दल की बैठक





बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (chhattisgarh assembly winter session) आज से शुरू हो गया है। ये सत्र 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र (chhattisgarh assembly winter session) के दौरान 7 बैठक होंगी। शीतकालीन सत्र के संबंध में चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने 21 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 6 बजे सीएम हाउस में आयोजित की जाएगी।





दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि





छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र (chhattisgarh assembly winter session) के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य हीरा सिंह मरकाम, लाल महेंद्र सिंह टेकाम और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य घनाराम साहू का नाम शामिल है। इस सत्र के लिए विधायकों ने कुल 961 सवाल की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी है। सत्र के दौरान सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून पेश कर सकती है। इसका प्रारूप तैयार हो चुका है। साथ ही सरकार कुछ संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत कर सकती है।





विधानसभा उपाध्यक्ष कर रहे कार्यवाही का संचालन





छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में पहली बार विधानसभा का सत्र की शुरुआत हुई है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके कारण उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसीलिए विधानसभा उपाध्यक्ष कार्यवाही को संचालित कर रहे हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.