Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नए संसद भवन का आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे भूमि पूजन , 2022 तक पूरा हो सकता है निर्माण

Document Thumbnail

भारत को एक नया संसद भवन (New Parliament Building) मिलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 10 दिसंबर को इस नए संसद भवन का भूमि पूजन करेंगे।पीएम मोदी आज आयोजित एक समारोह में नए संसद भवन (New Parliament Building) का भूमि पूजन (Bhoomi Pujan ceremony) करेंगे। इस समारोह की शुरुआत इंडिया गेट (India Gate) के पास दोपहर 12:55 पर होगी।पीएम मोदी करीब 1 बजे भूमि पूजन करेंगे।इसके बाद 1:30 पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन होगा।पीएम मोदी संसद के नए भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित भी करेंगे।





निगम मंडल की सूची को लेकर नहीं बन पा रही सहमति, पीसीसी चीफ भी हुए नाराज !





93 साल पुराने संसद भवन की जगह नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में होगा।नई इमारत अक्टूबर 2022 तक तैयार होने की संभावना है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो।नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा।राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा।नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा।






https://twitter.com/PMOIndia/status/1336673409107976194?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336673409107976194%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Findia-hindi%2Fpm-modi-to-lay-foundation-stone-of-new-parliament-building-today-know-here-everything-about-new-sansad-bhawan-4256277%2F




नए संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है।अधिकारियों के मुताबिक नया संसद भवन साल 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नए भारत की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप होगा।यह अगले 100 साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो।









सचिवालय के मुताबिक नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिसमें संयुक्त सत्र के दौरान 1224 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसी तरह राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।





तीन गुना बड़ी होगी नया संसद भवन





मंत्रालय के मुताबिक नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा।सोलर सिस्टम से ऊर्जा बचत भी होगी।मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी। नई लोकसभा मौजूदा आकार से तीन गुना बड़ी होगी और राज्यसभा के आकार में भी वृद्धि की गई है।नए भवन की सज्जा में भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्वरूप होगा।डिजाइन योजना में केंद्रीय संवैधानिक गैलरी को स्थान दिया गया है, आम जनता भी इसे देख सकेंगे।





भूकंप के तेज झटके को भी झेल लेगी इमारत





नए संसद भवन के निर्माण के दौरान पर्यावरण अनुकूल कार्यशैली का इस्तेमाल होगा।नए भवन में उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि तथा दृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, आपातकालीन निकासी की व्यवस्था होगी।इमारत उच्चतम संरचनात्मक सुरक्षा मानकों का पालन करेगी।वहीं भूकंप के तेज झटके भी इमारत झेल लेगी।









नए संसद भवन के भूमि पूजन समारोह में पीएम मोदी के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल होंगे।साथ ही केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, सहित लगभग 200 लोग लाइव ऑनलाइन के माध्यम से भूमि पूजन समारोह में शामिल रहेंगे।









बता दें कि वर्तमान संसद भवन का निर्माण 6 साल में पूरा हुआ था, जिसका निर्माण 83 लाख रुपए की लागत से हुई थी।सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली की पहली बैठक 19 जनवरी 1927 को संसद भवन में ही हुई थी।जो अभी 60 फीट पर स्थित है।जिसका क्षेत्रफल लगभग छह एकड़ है।










Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.