छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. साथ ही तबादले की लिस्ट (Transfer list) भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 19 निरीक्षकों, 27 उपनिरीक्षक, 22 एएसआई, 35 प्रधान आरक्षक, 3 सूबेदार और 92 आरक्षकों का नाम शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक कुल 198 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। वहीं निरीक्षक मोहसिन खान और सोनल ग्वाला को फिर से राजधानी रायपुर में पोस्टिंग दे दी गई है। बता दें कि यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने जारी किया है।






