Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में फूटा कोरोना बम, आज 3896 नए मरीजों की हुई पहचान, कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार


रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार लॉकडाउन में भी थमने का नाम नही ले रहा हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा हैं। देर रात प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3896 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 102461 हो गई हैं.





आज अस्पताल से 643 व होम आइसोलेशन से 2544 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 23 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 817 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://ICC मुख्यालय में कोरोनावायरस की दस्तक , IPL पर असर पड़ना तय





सर्वाधिक मरीज जिला रायपुर से 891





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 891, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 213, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 73 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 1551 हुई





प्रदेश में कल 2942 नए मामले सामने आए थे





स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल गुरुवार को कुल 2942 नए मामले सामने आए हैं और अस्पताल से 710 व होम आइसोलेशन से 5125 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 777 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





जारी बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 580, दुर्ग से 396, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213, राजनांदगांव से 167, जांजगीर से 156, दंतेवाड़ा से 133, बस्तर से 104, बेमेतरा से 82, धमतरी से 81, गरियाबंद से 70, बलौदाबाजार व कोरबा से 64 – 64, कांकेर से 63, बालोद व कोंडागांव से 61, सरगुजा व बीजापुर से 56, कवर्धा व महासमुंद से 52, मुंगेली से 47, सुकमा से 37, सूरजपुर से 30, जशपुर से 29, कोरिया से 26, नारायणपुर से 22, बलरामपुर से 13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 06 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं।





यह भी पढ़ें : http://Corona Positive :BJP नेता उमा भारती हुईं कोविड-19 पॉजिटिव






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1309898964267749379?s=20

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.