Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : धार्मिक कथा स्थल के पास लगी आग, दमकल की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

Document Thumbnail

 रायपुर । दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनिया में धार्मिक कथा के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई।


सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग पैरावट से फैलते हुए कथा स्थल के पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी थी। हालात को गंभीर देखते हुए दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

आग की तीव्रता को देखते हुए मौके पर चार दमकल गाड़ियों को लगाया गया। लगातार पानी की बौछार कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.