Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भाजपा पार्षद को व्यापारी ने डंडे से पीटा, दोनों पक्षों पर केस

Document Thumbnail

 भिलाई। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद और स्थानीय व्यापारी के बीच पुराना विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। यह घटना 20 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3:30 बजे वार्ड क्रमांक 05 अंतर्गत ठेठवार मोहल्ला में हुई। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पार्षद ने रास्ता रोककर हमला करने का लगाया आरोप

पुलिस के अनुसार गणेश नगर, वार्ड 05 निवासी पार्षद दीपक गुप्ता (54 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे, तभी केशव सोनी ने रास्ता रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला किया गया।

हमले में पार्षद के सिर, बाईं आंख और दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 0041/26 दर्ज कर केशव सोनी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

व्यापारी ने दर्ज कराई पलट शिकायत

वहीं रावण भाठा जामुल निवासी व्यापारी केशव सोनी (43 वर्ष), जो सोनी ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करते हैं, ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि धान बेचकर लौटते समय ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रोककर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच की और प्लास्टिक पाइप से मारपीट की। बाद में उनके भाई बबलू गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और दोनों ने मिलकर हमला किया।

इस मारपीट में व्यापारी के होंठ, दाहिने हाथ की उंगली और दोनों जांघों में चोट आई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 0043/26 दर्ज कर दीपक गुप्ता और बबलू गुप्ता के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जामुल थाना पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.