Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

टोनही बताकर महिला से मारपीट, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता

Document Thumbnail

 अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला को जादू-टोना करने वाली बताकर दो महिलाओं ने मारपीट और अपमानित किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना के करीब दो महीने बाद भी पुलिस ने टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं किया।


पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन वह घर में काम कर रही थी, तभी पड़ोस की दो महिलाएं उसके घर पहुंचीं। आरोप है कि एक महिला के हाथ में कुल्हाड़ी थी और दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। इसके बाद बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए अपने घर ले जाया गया, जहां पहले से दो बैगा मौजूद थे। वहां जबरन बैठाकर प्रताड़ित किया गया। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर अपने घर पहुंची।

पीड़िता ने उदयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन फिलहाल केवल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इससे नाराज पीड़िता सोमवार को सरगुजा एसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.