Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Kisaan School : प्राकृतिक खेती का मॉडल देखने किसान स्कूल पहुंचे रायगढ़ जिले के किसान, अडानी फाउंडेशन तमनार ने 55 प्रगतिशील किसानों को कराया भ्रमण

Document Thumbnail

जांजगीर-चाम्पा- कृषि विज्ञान केंद्र के गोदग्राम बहेराडीह में स्थित देश के पहले किसान स्कूल का अडानी फाउंडेशन तमनार ने रायगढ़ जिले के 55 प्रगतिशील किसानों को भ्रमण कराया, जहां किसानों ने प्राकृतिक खेती के मॉडल देखा और खूब प्रभावित हुए.

अडानी फाउंडेशन के कार्तिकेश्वर मालाकार और दिब्यानी लहरे ने बताया कि रायगढ़ जिले के 19 गांव के 55 प्रगतिशील किसानों को बहेराडीह के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल का भ्रमण कराया गया, जहां पर प्राकृतिक खेती के मॉडल देखकर किसान खूब प्रभावित हुए. इसके साथ ही किसान स्कूल परिसर में विकसित समन्वित क़ृषि प्रणाली का किसानों ने बारीकी से अध्ययन किया.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने किसानों को पुरानी विलुप्त चीजों का संग्रहालय समेत केले के रेशे से निकाले जाने वाले रेशपेडर मशीन, बड़ी बनाने का ड्रायर मशीन, जैविक पद्धति से ऊगाई गई 6 फिट ऊंचाई की धनिया, छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों के मॉडल के साथ ही 65 भाजियों की जानकारी, घर की छत पर बागवानी, डेयरी, गोमूत्र इकाई, गोबर गैस सयंत्र, अंजोला इकाई, नाडेप इकाई, केंचुआ पालन इकाई, केंचुआ खाद बनाने की इकाई, सब्जी उगाने की चार मंजिला पद्धति अक्षय चक्र क़ृषि मॉडल, क़ृषि अवशेष से रेशा निकालकर बनाई गई रंग बिरंगी राखियां और कपड़ा बनाने की तकनीकों को न सिर्फ दिखाया, बल्कि उनकी खूबियों के बारे में एक-एक बिंदुवार जानकारी दी. 

भ्रमण में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत पाता गांव के प्रगतिशील किसान राधेलाल यादव, रामलाल साय, बसंती यादव, उशीला चौहान, डोलेसरा से बनाऊ राम पैकरा, छवि शंकर गुप्ता, कुंजेमुरा से जयपाल मिंज, मोहनलाल निषाद, किशोर सिदार, फूलबाई निषाद, बसंती सिदार, ढोलनारा से मिनकेतन पटेल, महेश अगरिया, मिनकेतन भगत, सराईटोला से रवि राठिया, राजेंद्र राठिया, भालूमुड़ा से हमी लाल राठिया, घसिया राम मांझी, हुलसी राठिया, चितवाही से मिनकेतन अगरिया, टंकेश्वर सिदार, जरिडीह से गुप्तेश्वर गुप्ता,जनकराम कलंगा,रेवती गुप्ता, सोना कुमारी गुप्ता, बांधापाली से सुरेश राठिया, कमल सिंह राठिया, नंद कुमार राठिया, रोडोपाली से माधव राठिया, धर्मेंद्र राठिया, लक्ष्मी सिदार, पंकजनी राठिया, गुलापी राठिया, निल कुंवर राठिया, मिलुपारा से किरती राम कलंगा, रसिया राम कलंगा, चैतराम सिदार, दिनु सिदार, हरि कुमार सिदार, घुराऊ राम सिदार, खम्हरिया से गजपति राठिया, गोविन्द बेहरा, मुड़ागाँव से दर्शन सिदार, अमृत लाल राठिया, बजरमुड़ा से बाबुराम चौहान, पुनाऊ राम खड़िया, मड़वाडुमर से भनजिनि गुप्ता, कुंजलता गुप्ता, इंदुमती चौहान, उर्मिला चौहान, उरबा से संतोषी राठिया, कमला राठिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

पहली बार देखा भाजियों के रेशे से निर्मित कपड़ा

भ्रमण में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे रायगढ़ जिले के प्रगतिशील किसानों ने कहा कि हमने तो यहां पर आकर पहली बार छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों और अन्य भाजियो का इतना बड़ा संग्रह के साथ ही चेच भाजी, अमारी भाजी के डंठल के रेशो से निर्मित रंग बिरंगी राखियां, कपड़ा पहली बार देखा इसके साथ ही अलसी, केला, भिंडी और कमल के डंठल के रेशे से किसान स्कूल के नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन, दीनदयाल यादव, पार्वती देवांगन, रेवती यादव, पुष्पा यादव, शोभाराम यादव, राजेश यादव,संतोषी बरेठ, सतरूपा यादव, संतोषी यादव, बेदिन कश्यप, निर्मला, पूरन देवांगन आदि की टीम द्वारा क़ृषि क्षेत्र में किए गए नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर किसान स्कूल के बाबूलाल यादव, पशु सखी पुष्पा यादव, उर्मिला यादव, साधना यादव समेत अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.