Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारतीय सेना ने पूरे उत्साह के साथ मनाया वेटरन्स डे, वीर सैनिकों और उनके परिवारों को किया सम्मानित

Document Thumbnail

भारतीय सेना ने देशभर के अपने सैन्य स्टेशनों और प्रतिष्ठानों पर वेटरन्स डे को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर नई दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, लखनऊ, रांची, राजौरी सहित अनेक स्थानों पर पूर्व सैनिकों (वेटरन्स), वीर नारियों और उनके परिवारों के लिए विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जयपुर में मुख्य आयोजन, थलसेना अध्यक्ष रहे मौजूद

दक्षिण पश्चिमी कमान के तत्वावधान में जयपुर सैन्य स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थलसेना अध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की। इसके पश्चात एक पृथक इन्वेस्टिचर सेरेमनी में उन्होंने वीर सैनिकों और इकाइयों को वीरता पुरस्कार, COAS प्रशस्ति पत्र एवं सराहना पत्र प्रदान किए।

वेटरन्स डे लंच में पूर्व सैनिकों से संवाद

थलसेना अध्यक्ष ने पोलो ग्राउंड, जयपुर सैन्य स्टेशन में आयोजित आर्मी वेटरन्स डे लंच में भाग लिया और पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से संवाद कर सेना की विरासत और देश की सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।

इस अवसर पर जनरल द्विवेदी ने जिला सैनिक बोर्ड के उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय कार्य किया है। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सम्मान’ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया।

राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि

अपने संबोधन में थलसेना अध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों का कल्याण भारतीय सेना की सर्वोच्च प्राथमिकता और स्थायी दायित्व है।

जनरल द्विवेदी ने युद्ध की बदलती प्रकृति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेना आधुनिकीकरण, नई तकनीकों के समावेश और परिचालन तत्परता पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही सम्मान, साहस और कर्तव्य जैसे अपने मूल मूल्यों को बनाए रखे हुए है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को सेना की परंपराओं का आजीवन दूत और आदर्श बताते हुए युवाओं और समाज के साथ उनके निरंतर जुड़ाव का आह्वान किया।

वीरता और उत्कृष्ट सेवा को मिला सम्मान

आर्मी इन्वेस्टिचर सेरेमनी में थलसेना अध्यक्ष द्वारा:

  • 10 सेना मेडल (वीरता)

  • 49 COAS यूनिट प्रशस्ति पत्र

  • 60 इकाइयों को COAS प्रशंसा प्रमाण पत्र (जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए 26 इकाइयाँ शामिल हैं)

प्रदान किए गए। ये सम्मान विभिन्न कमानों की उन इकाइयों को दिए गए, जिन्होंने साहस, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा का परिचय दिया है। इसके अतिरिक्त, 6 पूर्व सैनिक उपलब्धि प्राप्तकर्ताओं और 3 नागरिकों को भी भारतीय सेना के समर्थन में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

15 जनवरी को सेना दिवस परेड

वेटरन्स डे समारोहों का समापन 15 जनवरी 2026 को महाल रोड, जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड के साथ होगा। इसके बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय सेना की व्यावसायिक दक्षता, परिचालन क्षमता और जनता के साथ गहरे संबंध का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।

यह आयोजन भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा, बलिदान और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.