Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सरकारी डॉक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

Document Thumbnail

 दुर्ग। सरकारी डॉक्टर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला दुर्ग जिले में सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी विकास चंद्राकर (39) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


पुलिस के अनुसार, अंजोरा निवासी सचिन मालगी (43) ने 29 अगस्त 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी विकास चंद्राकर ने सरकारी डॉक्टर के पद पर नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर अलग-अलग समय पर कुल 20 लाख रुपये ले लिए।

न नौकरी लगी, न पूरी रकम लौटी

शिकायतकर्ता के अनुसार, रकम लेने के बाद भी आरोपी न तो नौकरी दिला सका और न ही पूरी राशि वापस की। प्राथमिक जांच में मामला धोखाधड़ी का पाए जाने पर सिटी कोतवाली दुर्ग में आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मई 2023 में उसने डॉक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे।

चेक दिए, लेकिन जानबूझकर कराए बाउंस

आरोपी ने बताया कि नौकरी नहीं लग पाने पर उसने 8 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में पीड़ित सचिन मालगी और उसकी पत्नी कीर्ति पटानी के खातों में वापस किए। शेष 13 लाख रुपये लौटाने के लिए आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते से 5 लाख और 8 लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन खाते में जानबूझकर पे-ऑप्शन सक्रिय नहीं कराया, जिससे दोनों चेक बाउंस हो गए।

महासमुंद निवासी आरोपी जेल भेजा गया

पुलिस ने आरोपी के कृत्य को गंभीर मानते हुए विधिवत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी विकास चंद्राकर महासमुंद जिले का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.