Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

‘वोटर ही लोकतंत्र की आत्मा है’ : 2026 की पहली मन की बात में बोले पीएम मोदी

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्ष 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। अपने 130वें रेडियो संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका को सबसे अहम बताते हुए कहा कि वोटर ही लोकतंत्र की आत्मा है।


प्रधानमंत्री ने देश की इंडस्ट्री और स्टार्टअप जगत से आह्वान किया कि वे मैन्युफैक्चरिंग में एक्सीलेंस को नया बेंचमार्क बनाएं और भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बेहतरीन गुणवत्ता की पहचान दिलाएं।

‘जीरो डिफेक्ट’ और टॉप क्वालिटी का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियां और उद्यमी ‘जीरो डिफेक्ट’ उत्पाद बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा, “चाहे कपड़ा हो, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स या पैकेजिंग—हर क्षेत्र में भारतीय उत्पाद टॉप क्वालिटी का पर्याय बनने चाहिए। जो कुछ भी हम बनाते हैं, उसकी गुणवत्ता को सर्वोच्च बनाना होगा।”

स्टार्टअप इंडिया की सफलता की सराहना

प्रधानमंत्री ने 2016 से शुरू हुई स्टार्टअप इंडिया यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप उन क्षेत्रों में भी काम कर रहे हैं, जिनकी कल्पना एक दशक पहले मुश्किल थी।

युवा शक्ति को सलाम

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “आज शायद ही कोई ऐसा सेक्टर हो, जहां भारतीय स्टार्टअप न हो। मैं उन सभी युवा साथियों को सलाम करता हूं जो स्टार्टअप चला रहे हैं या शुरू करने का सपना देख रहे हैं।”

राष्ट्रीय पर्वों की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और लोकतंत्र के इन उत्सवों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.