Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, शिक्षा और राष्ट्रजागरण में उनके योगदान को किया नमन

Document Thumbnail

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामना मालवीय जी ने अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा, सामाजिक सुधार और राष्ट्रीय चेतना के जागरण को समर्पित कर दिया। उनका जीवन भारत की स्वतंत्रता संग्राम और शैक्षिक पुनर्जागरण का उज्ज्वल अध्याय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए समाज सुधार के साथ-साथ देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और आत्मसम्मान की भावना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे और उन्होंने भारतीय समाज को संगठित करने के लिए शिक्षा को सबसे प्रभावी माध्यम माना।

महामना मालवीय जी का सबसे अविस्मरणीय योगदान देश के शिक्षा जगत में रहा। उन्होंने 1916 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना कर भारत में आधुनिक और राष्ट्रीय शिक्षा की मजबूत नींव रखी। बीएचयू आज भी देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है और उनके दूरदर्शी विचारों का जीवंत उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामना मालवीय जी न केवल महान शिक्षाविद और समाज सुधारक थे, बल्कि वे एक प्रभावशाली वक्ता, लेखक और निर्भीक पत्रकार भी थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति, मूल्यों और स्वदेशी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनका आदर्श जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर अपने संदेश में कहा:

“मातृभूमि की सेवा में आजीवन समर्पित रहे भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए समाज सुधार के साथ राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के शिक्षा जगत में उनका अतुलनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामना मालवीय जी के विचार और कार्य आज भी आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त भारत के निर्माण के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.