Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीपला की पहल पर भिलाई में खुला शिक्षादान केंद्र, पांच गांवों के छात्र छात्राएं को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग

Document Thumbnail

आरंग- बुधवार को स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की पहल पर शिक्षादान केंद्र का शुभारंभ हुआ। जिसमें आसपास के पांच गांव चरौदा, भिलाई ,मोखला, गिधवा,ओड़का के कक्षा दसवीं की छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को कोचिंग की सुविधा नहीं मिल पाती। जिससे कि बच्चों को कठिन विषयों को बेहतर ढंग से समझने में काफी समस्याएं होती।जिसे देखते हुए यहां भी शिक्षादान केंद्र संचालित किया जा रहा है। इसके पहले भी एक वर्ष पूर्व यहां शिक्षादान केंद्र संचालित किया गया था। जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम आया था। उन्होंने बताया विगत चार वर्षों से आरंग के गायत्री मंदिर में भी शिक्षादान केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन 30 से 50 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

क्या है शिक्षादान केंद्र का कांसेप्ट 

इसमें कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा गणित, विज्ञान,अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों को पढ़ाया जाता है।जिसे फाउंडेशन से जुड़े सेवाभावियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप कुछ सम्मान राशि दिया जाता है। शिक्षा दान केंद्र संचालन की परिकल्पना व कांसेप्ट फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल द्वारा किया गया है।इस तरह कोई भी छात्र छात्राओं से कोई राशि नहीं लिया जाता।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक व समाजसेवी पारसनाथ साहू, पुरुषोत्तम जलक्षत्री, गिरधारी साहू, लोकेश साहू उपस्थित होकर पीपला फाउंडेशन की पहल की स्वागत करते हुए फाउंडेशन का आभार जताया। साथ ही शिक्षादान में पढ़ाने वाले चरौदा के एमएससी के छात्र ओमप्रकाश तारक को फूल गुलदस्ता व पांच सौ रुपए नगद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.