Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तुर्किये में फिर हिली धरती! पश्चिमी इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप, इमारतें ढहीं

Document Thumbnail

 Turkey Earthquake : तुर्किये में सोमवार रात एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। पश्चिमी इलाके में आए 6.1 तीव्रता के इस भूकंप से कई इमारतें ढह गईं और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।


भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में

तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे आया। इसका केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में जमीन से लगभग 5.9 किलोमीटर की गहराई में था। झटके इस्तांबुल समेत बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए।

तीन इमारतें ढहीं, पहले से थीं क्षतिग्रस्त

गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और दो मंजिला एक दुकान ढह गईं। ये सभी ढांचे पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो चुके थे। जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने कहा कि “अब तक किसी के घायल या मृत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन राहत एवं सर्वे का कार्य जारी है।”

लगातार सक्रिय है भूकंपीय क्षेत्र

गौरतलब है कि अगस्त में सिंदिरगी में इसी तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई घायल हुए थे। तब से बालिकेसिर और आसपास के क्षेत्रों में कम तीव्रता वाले झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।

2023 की तबाही अब भी ताजा है यादों में

फरवरी 2023 में तुर्किये में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 53,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे में 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों की लाखों इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जबकि पड़ोसी सीरिया में भी करीब 6,000 लोगों की जान गई थी।

 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.