Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : मां-बहन की गाली पर तीन दोस्तों ने साथी की बेरहमी से हत्या, पहले गला घोंटा फिर पत्थर से कुचलकर दी मौत

Document Thumbnail

 धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दोस्ती को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर शव को पुल के नीचे फेंक दिया, और जब देखा कि वह ज़िंदा है तो पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला।


 बिरेझर चौकी क्षेत्र की वारदात

यह दर्दनाक घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र के चटौद-करगा नाला पुल के पास हुई। मृतक की पहचान करगा गांव निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार मिथलेश के रूप में की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में की गई थी।

 शराब पार्टी में बिगड़ी बात, गुस्से में लिया जान

21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे, मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मनीष को शराब पिलाने के बहाने पुल के पास ले गया। शराब पीते समय किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, और मनीष ने गुस्से में होमेश को मां-बहन की गालियां दे दीं।
गुस्से में तिलमिलाए होमेश ने गमछे से मनीष का गला दबा दिया। उसे मरा समझकर दोस्तों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया, लेकिन जब देखा कि वह अब भी ज़िंदा है, तो पत्थर उठाकर सिर कुचल दिया।

 मोबाइल लोकेशन से खुला राज

अगली सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे शव और बाइक देखी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच में पता चला कि मृतक के आखिरी संपर्क में होमेश साहू था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, जहां पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

 पहले से चल रही थी रंजिश

एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि मनीष और होमेश के बीच पहले से विवाद चल रहा था। रायपुर से लौटने के बाद जब मनीष ने फिर से गाली दी, तो होमेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रचकर हत्या कर दी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.