Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में होंगे शामिल

Document Thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:45 बजे रोहिणी, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 (International Aryan Summit 2025) में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम “ज्ञान ज्योति महोत्सव” का एक प्रमुख हिस्सा है, जो महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती तथा आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे।

यह शिखर सम्मेलन भारत और विदेशों में स्थित आर्य समाज की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जिससे महर्षि दयानंद सरस्वती के सुधारवादी विचारों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता और आर्य समाज की वैश्विक पहुंच का प्रतीक प्रस्तुत होगा।

कार्यक्रम में “150 स्वर्णिम वर्ष सेवा के” शीर्षक से एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें आर्य समाज की शिक्षा, सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती की सुधारवादी एवं शैक्षिक विरासत का सम्मान करना, शिक्षा, सामाजिक सुधार और राष्ट्रनिर्माण में आर्य समाज की 150 वर्षों की सेवा का उत्सव मनाना, तथा वैदिक सिद्धांतों और स्वदेशी मूल्यों के प्रति वैश्विक जागरूकता को प्रेरित करना है — जो विकसित भारत 2047 की दृष्टि के अनुरूप है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.