Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा

Document Thumbnail

संसदीय कार्य मंत्रालय कल (30 अक्टूबर 2025) को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। यह सम्मेलन नई दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू तथा संसदीय कार्य और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा, संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव निकुंज बिहारी ढाल और अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें विधानसभाओं के सचिव तथा राज्य सरकारों के नोडल विभागों के सचिव शामिल हैं — जो अपने-अपने राज्यों में NeVA परियोजना के कार्यान्वयन और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

NeVA, भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 44 मिशन मोड परियोजनाओं (MMPs) में से एक है। इसका उद्देश्य सभी राज्य विधानसभाओं के कार्य को पेपरलेस बनाना, उन्हें ‘डिजिटल सदन’ में परिवर्तित करना और ‘वन नेशन, वन एप्लिकेशन’ के विज़न के तहत सभी 37 विधान सदनों को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है।

यह सम्मेलन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में NeVA के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, तथा संचालन और तकनीकी मुद्दों का समाधान कर शेष विधानसभाओं को शीघ्रता से NeVA प्लेटफॉर्म पर लाने के प्रयासों को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के संभावित उपयोग पर विचार-विमर्श भी शामिल होगा — ताकि विधान कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और उत्तरदायित्व को और सशक्त किया जा सके, डेटा की पहुंच बेहतर हो, नियमित कार्यों का स्वचालन हो सके, और विधायी प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

संसदीय कार्य मंत्रालय NeVA के माध्यम से भारत की विधायी संस्थाओं को पूर्णतः डिजिटल, दक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे डिजिटल इंडिया और सुशासन के व्यापक लक्ष्यों की दिशा में सार्थक प्रगति हो सके।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.