Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नवा रायपुर में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित देश का पहला पूर्णतः डिजिटल संग्रहालय तैयार, प्रधानमंत्री द्वारा राज्योत्सव पर उद्घाटन

Document Thumbnail

रायपुर- अंग्रेजी हुकूमत के काल में छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य और बलिदान की स्मृति में नवा रायपुर, अटल नगर में निर्मित हो रहे भव्य संग्रहालय-सह-स्मारक को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री राज्योत्सव के अवसर पर इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।


मुख्य सचिव विकास शील ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संग्रहालय देश का पहला पूर्णतः डिजिटल आदिवासी संग्रहालय होगा और इसमें स्वतंत्रता आंदोलन के समय छत्तीसगढ़ में हुए 14 प्रमुख आदिवासी विद्रोहों के साथ-साथ जंगल सत्याग्रह और झंडा सत्याग्रह पर अलग-अलग गैलरियाँ बनाई जा रही हैं। आगंतुकों को इन जनजातीय आंदोलनों की जीवंत झलक देखने और सुनने को मिलेगी।

निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि संग्रहालय में प्रदर्शित सभी वस्तुएं और सामग्री उनके मूल स्वरूप में प्रस्तुत की जाएँ। ओरिएंटेशन रूम में डाक्यूड्रामा को हल्बी-गोंडी और अन्य जनजातीय बोलियों में तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि यह स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव का सशक्त माध्यम बने।

प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग ने संग्रहालय में प्रदर्शित आदिवासी विद्रोहों का संक्षिप्त परिचय देते हुए पूरे रूट चार्ट और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण अवसर है कि देश का पहला पूर्णतः डिजिटल आदिवासी संग्रहालय प्रधानमंत्री के कर-कमलों से लोकार्पित होगा।

संग्रहालय क्षेत्र में अनिवार्य सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट, रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण, विद्युत आपूर्ति, गार्डनिंग और वृक्षारोपण की सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।

शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय में हल्बा विद्रोह, सरगुजा विद्रोह, भोपालपट्टनम विद्रोह, परलकोट विद्रोह, तारापुर विद्रोह, लिंगागिरी विद्रोह, कोई विद्रोह, मेरिया विद्रोह, मुरिया विद्रोह, रानी चौरिस विद्रोह, भूमकाल विद्रोह, सोनाखान विद्रोह, झंडा सत्याग्रह और जंगल सत्याग्रह के वीर नायकों के संघर्ष और शौर्य को 14 गैलरियों में जीवंत रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

निर्माण और तैयारियों की समीक्षा बैठक में संभागायुक्त, आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम रायपुर के आयुक्त, संचालक टीआरटीआई, संचालक अंत्यावसायी विकास निगम, अतिरिक्त कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विद्युत मंडल के मुख्य अभियंता और लोक निर्माण विभाग के मुख्य एवं कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.