Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ

Document Thumbnail

नई दिल्ली-सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ आज सतर्कता भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और सतर्कता आयुक्त ए. एस. राजीव द्वारा प्रातः 11 बजे आयोग के अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ (Integrity Pledge) दिलाई गई।

सप्ताह का विषय और अवधि

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 को 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है —

 “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility)

पिछले कुछ वर्षों से, आयोग सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित तीन माह की अवधि का विशेष अभियान चला रहा है। इस वर्ष यह अभियान 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य फोकस क्षेत्र (Focus Areas)

इस अवधि में केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों द्वारा निम्नलिखित पाँच प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है —

a) 30 जून 2025 से पूर्व प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण,
b) लंबित मामलों का समाधान,
c) क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Programs),
d) संपत्ति प्रबंधन (Asset Management), तथा
e) डिजिटल पहल (Digital Initiatives)।

यह माना जाता है कि इन क्षेत्रों पर केंद्रित प्रयासों से सतर्कता प्रशासन में सार्थक और दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न होगा।

कार्यशाला और विशेष आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत, आयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को एक एक-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला का विषय होगा —
“नैतिक शासन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती प्रौद्योगिकियाँ” (AI and Emerging Technologies for Ethical Governance)।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.