प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह ई-नीलामी का 7वाँ संस्करण
संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली के माध्यम से आयोजित प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह ई-नीलामी के 7वें संस्करण में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में प्राप्त विविध स्मृति चिन्ह प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस वर्ष, जम्मू-कश्मीर से 71 और लद्दाख से 5 वस्तुएँ विशेष रूप से शामिल की गई हैं, जो इन क्षेत्रों की विशिष्ट सांस्कृतिक, कलात्मक और आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह ई-नीलामी ऑनलाइन www.pmmementos.gov.in पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध है।
जम्मू-कश्मीर की प्रमुख झलकियाँ:
लद्दाख की प्रमुख झलकियाँ:
प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह ई-नीलामी 2025 में कुल 1,300 से अधिक वस्तुएँ शामिल हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रीय हस्तशिल्प, चित्रकला, मूर्तिकला तथा खेल से संबंधित स्मृति चिन्ह भी सम्मिलित हैं। इस नीलामी से प्राप्त सभी धनराशि सीधे नमामि गंगे परियोजना को समर्पित की जाएगी, जो भारत सरकार की पवित्र गंगा नदी के पुनर्जीवन हेतु प्रमुख पहल है।
विस्तृत जानकारी एवं सहभागिता हेतु www.pmmementos.gov.in पर जाएँ।