रायपुर : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक युवक की मौत हो गई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ निवासी 40 वर्षीय सुभाष कुमार जनबंधु, जो करीब 15 साल से बवासीर की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें परिजन 8 मई को कांदुल के रहने वाले तथाकथित डॉक्टर रेखराम साहू (54) के पास इलाज के लिए ले गए।
अभियुक्त ने इलाज के नाम पर 8 हजार रुपए लिए और सुभाष को एक साथ 9 इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद 9 मई को युवक की ब्लीडिंग बढ़ गई और पेट फूलने लगा। परिजनों के बार-बार संपर्क करने पर डॉक्टर ने टालमटोल किया और मोबाइल बंद कर दिया।
सुभाष को भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लगातार ब्लीडिंग और संक्रमण के कारण 11 मई को उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि रेखराम साहू की डिग्री फर्जी थी और उसका छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद में कोई पंजीकरण नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, और उसके क्लिनिक को सील करने के निर्देश बीएमओ को दिए गए हैं।