Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महिला ने महानदी में लगाई छलांग, बोली– मुझे मत बचाओ, लोगों ने दिखाई बहादुरी, बचाई जान

Document Thumbnail

गरियाबंद। जिले के नवापारा-राजिम के बीच बहने वाली महानदी में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल में भर्ती महिला

सूत्रों के अनुसार, पुराने इंटकवेल संगवारी कार्यालय के पास महिला ने नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने की कोशिश की गई तो महिला बार-बार कहती रही– “मुझे मत बचाओ” और धार में बहने लगी।

इसी दौरान नदी में नहा रहे वार्ड क्रमांक 18 के खिलावन दास मानिकपुरी, रवि साहू और राजा सोनकर ने साहस दिखाते हुए महिला को किसी तरह बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, महिला ने अपना नाम शकुन बाई, निवासी कृष्णा नगर, गांधी चौक रायपुर बताया है। आत्महत्या की कोशिश की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.