रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में GST 2.0 लाने की घोषणा की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह कदम मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
क्या बोले ओपी चौधरी?
पहले भी इनकम टैक्स स्लैब को 12 लाख रुपये तक बढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी थी।
इससे लोगों की बचत क्षमता बढ़ी, खपत (कंजम्पशन) में इजाफा हुआ और आर्थिक विकास को मजबूती मिली।
अब GST 2.0 के जरिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में रैशनलाइजेशन और कमी की तैयारी है।
टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने, पंजीकरण आसान करने और AI व टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुधार लाने का प्रयास होगा।
राजस्व पर असर और भविष्य
चौधरी ने कहा कि शुरुआत में टैक्स दरों में कमी से राजस्व पर असर पड़ सकता है, लेकिन लंबी अवधि में आर्थिक विकास और लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने से राजस्व में वृद्धि होगी।
ऐतिहासिक कदम
ओपी चौधरी ने GST 2.0 को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि यह देश की जनता और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा।