दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज हो गई है। 28 सितंबर से पहले चुनाव संपन्न कराने की कोशिशों के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम प्रबल दावेदारों में सामने आ रहा है।
रविवार शाम चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में मुलाकात की। यह बैठक करीब 45 मिनट चली। माना जा रहा है कि इस चर्चा का संबंध बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव से है।
करीब दो साल बाद शिवराज सिंह चौहान और भागवत की यह मुलाकात हुई है। इससे पहले चौहान प्रगति मैदान के भारत मंडपम में गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बैठक के तुरंत बाद वे दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल रवाना हो गए, जहां सोमवार को वे आईआईएसईआर भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
बीजेपी में लंबे समय से संगठनात्मक बदलाव की अटकलें चल रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी को संघ और बीजेपी नेतृत्व के बीच समन्वय की कमी से भी जोड़ा जाता रहा है। ऐसे में शिवराज-भागवत मुलाकात ने पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर सियासी कयासों को और तेज कर दिया है।