रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर अधोसंरचना विकास के तहत चौथी रेल लाइन परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। यह खंड उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले व्यस्त मार्गों में से एक है। इसी परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा।
रेल प्रशासन का कहना है कि यह कार्य ट्रेनों की समयबद्धता और संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। कार्य के दौरान 29 गाड़ियां रद्द रहेंगी और 6 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें (अलग-अलग तारीखों में):
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त–2 सितंबर)
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त–3 सितंबर)
- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (30 अगस्त)
- 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस (2 सितंबर)
- 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस (29 अगस्त और 1 सितंबर)
- 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (31 अगस्त और 3 सितंबर)
- 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस (27 अगस्त)
- 20814 जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस (30 अगस्त)
- 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (30 अगस्त)
- 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस (30 अगस्त)
- 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (27 व 28 अगस्त)
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (29 व 30 अगस्त)
- 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (29 अगस्त)
- 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (29 अगस्त)
- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (2 सितंबर)
- 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (29 अगस्त)
- 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें:68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (31 अगस्त–15 सितंबर)
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (31 अगस्त–15 सितंबर)
- 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (31 अगस्त–15 सितंबर)
- 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (30 अगस्त–14 सितंबर)
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें:
- 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (30 अगस्त): झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर
- 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (1 सितंबर): रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर
- 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो (29 अगस्त व 1 सितंबर): वही बदला मार्ग
- 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो (31 अगस्त व 2 सितंबर): वही बदला मार्ग
- 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (30 अगस्त व 1 सितंबर): रायपुर होकर
- 12102 शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस: (पूरा मार्ग विवरण उपलब्ध नहीं, लेकिन यही रूट से)
रेलवे की अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जानकारी IRCTC वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन से जांच लें। कार्य के पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों की समयबद्धता और गति में सुधार होगा।