बागबाहरा । ग्रामीण चिकित्सक संघ बागबाहरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से सौजन्य मुलाकात कर संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं चिकित्सकों की समस्याओं पर चर्चा की। इस मुलाकात में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सकों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में अध्यक्ष – डॉ. राजेन्द्र शर्मा, सचिव – डॉ. घनश्याम पटेल, कोषाध्यक्ष ललित कुमार चक्रधारी , डॉ ओम कुमार साहू, डॉ. गुन्निधि पटेल, डॉ. विनोद साहू, डॉ. प्रीतम साहू, डॉ. रामधन यादव, डॉ. तेजनाथ साहू, डॉ. रमेश साहू, डॉ. सालिक दीवान, डॉ जगत चक्रधारी, डॉ. झुमुर साहू, डॉ. गोविंद साहू, डॉ वासु साहू, डॉ मिलन कुमार, जौहर सिंह यादव, डॉ. दिगेश्वर देवांगन, डॉ. पीयूष साहू, डॉ. डायमंड कोसरिया, डॉ. गजेंद्र साहू, डॉ. वेदनाथ पटेल, डॉ. राजू निषाद, डॉ ओमप्रकाश साहू, डॉ. चंद्रहास निषाद, डॉ. हरदेव चंद्राकर, डॉ. उमाशंकर मिश्र, डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. विवेक लाल चंद्राकर, डॉ. शिवकुमार साहू, डॉ. बसंत चंद्राकर, डॉ. प्रकाश नामदेव, डॉ. किशन निर्मलकर, डॉ. धनेंद्र साहू, डॉ. हेमराज यादव, डॉ. गोकुल साहू, डॉ. द्वारका साहू, डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. ईश्वर निषाद, डॉ. मोहित यादव, डॉ. मोहित ठाकुर, डॉ. बलराम सिंह, डॉ. रमेश साहू आदि शामिल थे।