रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक युवती को भोजपुरी फिल्मों में करियर और मोटी सैलरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर चांदनी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता की पहचान पटना निवासी चिंतामणी (35 वर्ष) से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताते हुए युवती को हीरोइन और सिंगर बनाने तथा हर माह 1.5 लाख रुपये सैलरी देने का लालच दिया।
झांसे में आकर पीड़िता पटना पहुंची, जहां आरोपी ने उसे एक किराए के कमरे में ले जाकर मोबाइल फोन जब्त कर लिया, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दुष्कर्म किया।
करीब एक माह बाद किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर युवती अपने घर लौटी। इसके बाद भी आरोपी ने उसे फोन कर पैसों की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के चलते पीड़िता दोबारा पटना गई, जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया गया और आरोपी ने अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर फर्जी सोशल मीडिया आईडी के ज़रिए वायरल कर दिए।
पीड़िता ने 1 जुलाई को चांदनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। विवेचना के बाद पुलिस टीम ने पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनका उपयोग वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा की अहम भूमिका रही।