रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल रविवार 02 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र चल रहा है और 3 मार्च को साय सरकार का बजट पेश होगा।
विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन डिजिटल अरेस्ट पर सदन में लंबी चर्चा हुई। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के 12 मामले हो चुके हैं। इसमें 168 करोड़ रुपए की ठगी की जा चुकी है। इसमें से सिर्फ 5.20 करोड़ ही पीडि़तों को लौटाए गए हैं।
अन्य की कार्रवाई जारी है। वहीं साइबर क्राइम से बचाने के लिए प्रदेश में अलग से विशेषज्ञों की नियुक्तियां नहीं की जातीं बल्कि पुुलिस के पास उपलब्ध बल के लोगों को ही प्रशिक्षित कर इसके लिए तैयार किया जा रहा है। प्रश्नकाल में धरमलाल कौशिक की अनुपस्थिति में अजय चंद्राकर ने सवाल पूछे।