Mahakumbh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया है। मंत्रोच्चारण के बीच अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। गृह मंत्री का परिवार भी महाकुंभ में आया है और उन्होंने भी संगम स्नान किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने संत महात्माओं के साथ संगम में डुबकी लगाई और इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
तस्वीरों में देखा गया कि अमित शाह कुछ संतों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए उतरे। वो आगे रहे और उनके साथ में संत महात्मा थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां अमित शाह के पीछे रहे। सीएम योगी जब पीछे थे, तो अमित शाह ने इशारा करके उन्हें आगे बुलाया। उसके बाद सभी ने मिलकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के माथे पर संतों ने तिलक लगाया।
अमित शाह ने किया गंगा पूजन
पवित्र स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा पूजन में भी हिस्सा लिया. साधु संतों ने उन्हें गंगा पूजन करवाया. अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद है.
इस दौरान उन्होंने मछलियों को दाना भी डाला. अमित शाह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पोते को साधु संतों से आशीर्वाद भी दिलवाया.