महासमुंद । बावनकेरा के पूर्व सरपंच श्रीमती नीलिमा द्रोण चंद्राकर ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. श्रीमती रश्मि चंद्राकर व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उक्ताशय का आवेदन उन्होंने जिला कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर को साैंपी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती नीलिमा चंद्राकर के पति द्रोण चंद्राकर झलप-पटेवा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। बावनकेरा पंचायत का वे उपसरपंच भी रह चुके हैं। महासमुंद विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर श्रीमती चंद्राकर अपनी जीत तय मानकर चल रही हैं।
दावेदारी हेतु आवेदन साैंपने के दाैरान जिलाध्यक्ष डाॅ. रश्मि चंद्राकर, राज्य जीव जंतु बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, द्रोण चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, ममता चंद्राकर, विनोद युगर आदि माैजूद थे।