रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के तीन बड़े चेहरों के साथ आज नईदिल्ली रवाना हुए। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे।
दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ जाना हो रहा है. दिल्ली में मंत्रिगण से मुलाकात होगी. वहां वह मंत्रीगण से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का समय मिला है, उनसे मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक रात में ही मुख्यमंत्री साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली हैं। एक पद पहले से खाली रखा गया था, जबकि दूसरा पद वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे की वजह से खाली हुआ है।
आज जनदर्शन स्थगित
मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को जनदर्शन स्थगित रखा गया है। मुख्यमंत्री के नईदिल्ली दौरे की वजह से बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम अगले हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया है।