रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में उफनती नदी में ट्रैक्टर फंस गया है। ट्रैक्टर इस तरह से डूबता हुआ नजर आया कि, ड्राइवर और किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई है। मैनपुर क्षेत्र के धोबनडीह नदी में ये ट्रैक्टर फंस गया था।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत राजापड़ाव गौरगाव क्षेत्र के किसान धोबनडीह के पास सोंढूर नदी को पार कर ट्रैक्टर के माध्यम से अपने खेत में दवा छिड़काव करने गया था वापसी के समय नदी में पानी कम चल रहा था लेकिन अचानक नदी में देखते ही बाढ़ आने से ट्रैक्टर पूरी तरह डूब गया। चालक एवं ग्रामीण कूद कर जान बचाकर नदी किनारे पहुंँचे।
ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखंड के राजापडा़व गौरगांव क्षेत्र में हर वर्ष बरसात के दिनो मे उड़ीसा में बारिश होने के कारण अचानक किसी भी समय नदी नाले में बाढ़ आ जाता है। जिसके कारण हमेशा अनहोनी घटनाओं से क्षेत्र वासियों को जूझना पड़ता है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के नदी नालों में पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर ऊपर स्तर में स्वीकृति के लिए भेजा गया है ऐसा सैकड़ो बार सुनने मे आया है लेकिन इस दिशा में कोई पहल नजर नहीं आता जिसके कारण क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांगों के लिए अगस्त महीना में हजारों की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा सैद्धांतिक तरीके से आंदोलन के लिए मन बना लिए हैं।