Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Lok Sabha Election Result: देश में किसकी सरकार? सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू, 8360 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

 Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 अब तक का सबसे लंबा और सबसे बड़ा चुनाव रहा जिसमें 7 चरणों में मतदान हुए. इसकी गिनती 4 जून को हो रही है. 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हुई थी जो 1 जून तक चली. इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.


लोकसभा चुनाव 2019 से तुलना की जाए तो उस वक्त भी 7 चरणों में चुनाव हुए थे और 7928 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे लेकिन 2019 की तुलना में 2024 में वोटिंग प्रतिशत 5 चरणों में करीब 4 फीसदी घटी लेकिन दो फेज में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई . वोटों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे।

पोस्टल बैलट 2 कैटेगरी में काउंट होंगे। पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे. सेकेंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के पोस्टल बैलेट काउंट होंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव में 121 अनपढ़ उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि 3482 ऐसे थे जिनकी शिक्षा 5वीं से ज्यादा और 12वीं से कम है. 14 उम्मीदवारों ने अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नहीं दी जबकि 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है. 2640 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच है. कुल 797 महिलाओं ने चुनाव लड़ा, जिनका ओवर ऑल प्रतिशत महज 10% रहा. BJP से 69, कांग्रेस से 41 और BSP से 37 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरीं वहीं 324 उम्मीदवार ऐसे रहे जो दोबारा चुनाव मैदान में उतरे हैं.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.