Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तुमगांव : अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने घेरा बिजली दफ्तर

तुमगांव। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चौपट हो गई है। अघोषित कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या के चलते उपभोक्ता बहुत परेशान है। इतनी भीषण गर्मी में जंहा लोगो का जीना मुहाल है, उमस भरी गर्मी से निजात पाने आमजन जहाँ पंखा कूलर के हवा में दिन गुजारने मजबूर है। वही बिजली विभाग के रवैये से परेशान है किसी भी समय सुबह दोपहर शाम रात कई घंटे बिजली बंद बिना सूचना दिए कर देते है आक्रोशित होकर उपभोक्ताओ ने बिजली दफ्तर घेराव कर नियमित बिजली आपूर्ति करने तथा अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।

तुमगांव सिरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व नागरिको ने विद्युत विभाग अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौपा। जहाँ आक्रोशित एवं परेशान लोगों ने कहा है कि विद्युत सब-स्टेशन स्थापित तो किया गया है, लेकिन इसका सही लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना पूर्व सूचना के कभी लोड शेडिंग, कभी मेंटनेंस, तो कभी 33केवी में खराबी के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा इस संबंध में विद्युत सब-स्टेशन में सही जवाब नहीं मिलता।

नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में महीनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। अघोषित रुप से घंटों तक शहर में बिजली बंद हो रही है। इससे पहले भी बरसात पूर्व मेंटेनेंस के लिए कई दिनों तक नगर व ग्रामीण में बिजली किया गया था। मेंटेनेंस के बाद भी नगर में बिजली ट्रिपिंग बढ़ गई है। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे से शाम 7 बजे तक सिरपुर क्षेत्र के अनेक गांव मे बिजली बंद रही। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा 

बिजली बंद होने के चलते कई दिन तहसील कार्यालय तुमगांव में किसान व अन्य राजस्व संबंधी कार्य बाधित हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को भी अपने कार्यों के लिए भटकना पड़ा। सभी तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित होकर ज्ञापन सौपा सुधार नही होने पर जल्द ही आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौपने वाले में कीर्ति बघेल, विकास चन्द्राकर, धर्मेन्द्र यादव, लाला निषाद सरपंच पासिद, जयप्रकाश यादव सरपंच अमलोर, श्रीमति वन्देश्वरी सरपंच चुहरी, विश्वनाथ रैला, डिगेश साहू, उमेश साहू, विजय साहू ,दामोदार पटेल, संतोष साहू, मिथलेश साहू,  भुनेश्वर साहू द्रोणाचार्य साहू, डोमार ,पटेल, विनोद गहरवालअनिल ढ़ीढ़ी,दिनेश टंडन, यादराम साहू, भानु, अर्जुन साहू, संदीप साहू, माणिक सोनवानी, ग्रामीण व उपभोक्तागण उपस्थित रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.