Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के नामांकन की प्रकिया आज शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरू हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है। प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रायपुर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस से विकास उपाध्याय मैदान में होंगे। दुर्ग में बीजेपी के विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस राजेद्र साहू से होगा।
कोरबा में बीजेपी पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से मुकाबला करेंगी। वहीं बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू और कांग्रेस के देवेंद्र यादव आमने सामने होंगे। जांजगीर चांपा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े से होगा।