Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने 8वीं लिस्ट की जारी, सनी देओल का टिकट कटा, फरीदकोट से हंसराज हंस उम्मीदवार

Document Thumbnail

 Lok Sabha Election 2024: बीजेपी  ने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स के नाम हैं. दिनेश सिंह 'बब्बू' गुरदासपुर से, परनीत कौर पटियाला से, तरनजीत सिंह संधू अमृतसर से, सुशील कुमार रिंकू जालंधर से और हंस राज हंस फरीदकोट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया है.


पश्चिम बंगाल के झारग्राम से डॉक्टर प्रणत टुडू, बीरभूम से देवाशीष धर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं ओडिशा के जाजपुर से रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि महताब को टिकट मिला है.

बीजेपी ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार?

ओडिशा
जाजपुर (एससी)- रबिन्द्र नारायण बेहरा
कंधमाल- सुकांत कुमार पाणिग्रही
कटक- भर्तृहरि महताब

पंजाब
गुरदासपुर- दिनेश सिंह 'बब्बू'
अमृतसर- तरणजीत सिंह संधू
जालंधर (एससी)- सुशील कुमार रिंकू
लुधियाना- रवनीत सिंह बिट्टू
फरीदकोट (एससी)- हंस राज हंस
पटियाला- परनीत कौर

पश्चिम बंगाल
झारग्राम (एसटी)- डॉ. प्रणत टुडू
बीरभूम- देबाशीष धर, आईपीएस

 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.