Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी देशवासियों को समर्पित एक वीडियो शेयर किया है. पीएम ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा भारत, मेरा परिवार'.
बता दें कि वीडियो में भाजपा ने चुनावी कैंपेन 'मैं हूं मोदी का परिवार' का थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. जिसके बोल हैं- 'मैं मोदी का परिवार हूं...
हाल ही में पटना में महागठबंधन की रैली में RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि 'पीएम परिवारवाद पर हमला करते हैं, लेकिन उनका अपना परिवार नहीं है.' इसी के जवाब में भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था, 'हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार…तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, पीएम मोदी का परिवार.'
इसके बाद से भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रोफाइल के सामने 'मोदी का परिवार' लिखा है. इसी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम शामिल है.
आपको बता दें कि लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं. मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है.'