Lok Sabha Election: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान के लिए चार सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जबकि तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है.
राजस्थान के अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट मिला है वहीं राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा तमिलनाडु की तिरुनलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब तक करीब 192 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इससे पहले बीते दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। सूची में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था.