प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी दौरे पर हैं. इस दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार, 14 फरवरी को पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर में आयोजित आरती में हिस्सा लिया. यह आरती दुनियाभर में BAPS के सभी 1500 मंदिरों में एक-साथ आयोजित हुई. पूजा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को फूलों की माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया.
अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने भी शिरकत की. उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को मंदिर के सदस्यों की ओर से सम्मानित किया गया. वहीं अबूधाबी के भव्य हिन्दू मंदिर में PM मोदी ने पत्थर पर उपनिषद का संदेश लिखा. पत्थर पर पीएम मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश लिखा. इस दौरान मंदिर के कलाकारों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की.
BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद बच्चों के साथ बातचीत की. बता दें कि मंदिर में बच्चों की ओर से कलाकृतियां तैयार की गई थी. पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा के बाद मंदिर के दर्शन भी किए. मंदिर के सदस्यों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया. बता दें कि यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.