Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज, किसानों को 3100 रुपए दिए जाने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार की आज बड़ी कैबिनेट बैठक होगी. आज शाम 5 बजे मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. विष्णु कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. खासकर अगले महीने शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर बैठक में जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही कई बड़े एजेंडे हैं जिन पर विष्णु कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है.


शाम 5 बजे होगी बैठक

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब तक सीएम हाउस खाली नहीं किया है. इसलिए कैबिनेट की बैठक फिर से मंत्रालय में बुलाई गई है. 2 घंटे चलने वाली इस कैबिनेट बैठक पर प्रदेश भर को निगाहें टिकी हुई हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन अब तक एमएसपी के ऊपर 3100 रुपए में धान की कीमत का वादा कैसे पूरा होगा, इसपर निर्णय नहीं हुआ है. पिछली सरकार एमएसपी के अतिरिक्त पैसे इनपुट सब्सिडी के रूप में एक अलग योजना बनकर 4 किस्तों में दे रही थी.

आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में अगले महीने शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार अलग-अलग विभाग की मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, अगले महीने के पहले सप्ताह में पहली ट्रेन अयोध्या रवाना हो सकती है. इसमें करीब 2 हजार लोग अयोध्या जा सकते हैं. वहीं अब लोकसभा चुनाव करीब है. ऐसे में माना जा रहा है कि महतारी वंदन योजना पर भी सरकार फैसला ले सकती है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.