रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने के बाद अब बारी है प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह की. यह समारोह राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में हुआ. इसके लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंच गए हैं.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, समेत बीजेपी के विधायक समरोह में शिरकत करने के लिए राजभवन पहुंच हुए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद अब सीएम विष्णु देव साय की नई सरकार के पहले सत्र की तारीख आ गई है. बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर से नए सत्र की शुरुआत होगी. यह सत्र तीन दिन का होगा.