Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

क्या यह ज़रूरी है, देश के बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग करने वालों से पीएम नरेंद्र मोदी की अपील

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कुछ परिवारों द्वारा विदेश में शादी समारोह करने के चलन पर सवाल उठाया  पीएम ने इस तरह के आयोजनों को देश में ही करने की अपील की उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) की जगह अगर देश में ही शादियां की जाएं तो देश का पैसा देश के बाहर नहीं जाएगाउन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी को शादियों की खरीदारी करते समय भारत में बने उत्पादों को ही महत्व देना चाहिए

उन्होंने कहा कि जब से शादी की बात सामने आई है, एक बात उनको काफी समय से बार-बार परेशान कर रही है.अपने दिल का दर्द अगर वह अपने परिवार वालों को नहीं बताएंगे तो किसको बताएंगेपीएम ने कहा कि शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है, कुछ व्यापारिक संगठनों ने इस शादी सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जताई है

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा तो संभव ही नहीं कि जिस तरह की व्यवस्था आप चाहते हैं वह देश में न हो सके. उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे आयोजन करेंगे तो व्यवस्थाएं भी विकसित होंगी. यह बहुत बड़े परिवारों से जुड़ा विषय है पीएम ने उम्मीद जताई कि उनका यह दर्द उन बड़े परिवारों तक जरूर पहुंचेगा. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जब लोग बड़े स्तर पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी लेते हैं, तो दुनिया की कोई भी ताकत उस देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. पीएम ने कहा कि भारत में आज साफ दिखता है कि देश की 140 करोड़ जनता अनेक परिवर्तनों का नेतृत्व कर रही है

पीएम मोदी ने कहा कि जरा सोचिए, आजकल कुछ परिवारों द्वारा विदेश जाकर शादियां करने का नया माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या यह बहुत जरूरी है उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर लोग शादी अपने देश की धरती पर करेंगे तो देश का पैसा देश में ही रहेगा ऐसी शादियों में देश के लोगों की कुछ न कुछ सेवा करने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि इस तरह से गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी के बारे में बता सकेंगे. पीएम ने कहा कि क्या आप 'वोकल फॉर लोकल' के इस मिशन का विस्तार कर सकते हैं? हम अपने देश में ऐसी शादियां क्यों नहीं करते

पीएम ने कहा कि इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण इस त्योहारी सीजन में देखने को मिला है. पिछले महीने 'मन की बात' में उन्होंने वोकल फॉर लोकल' यानी स्थानीय उत्पाद खरीदने पर जोर दिया था पिछले कुछ दिनों के अंदर ही 4 लाख से ज्यादा का कारोबार हुआ दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में करोड़ों का कारोबार हुआ पीएम ने कहा त्योहारों के दौरान लोगों में मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. अब हमारे बच्चे भी दुकान पर कुछ भी खरीदते समय यह देखने लगे हैं कि उस पर मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं इतना ही नहीं, आजकल लोग ऑनलाइन सामान खरीदते समय मूल देश की जांच करना नहीं भूलते 

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से 'स्वच्छ भारत अभियान' की सफलता प्रेरणा बन रही है, वैसे ही 'वोकल फॉर लोकल' की सफलता 'विकसित भारत-समृद्ध भारत' के द्वार खोल रही है। वोकल फॉर लोकल का ये अभियान पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है वोकल फॉर लोकल अभियान रोजगार और विकास की गारंटी हैपीएम ने कहा कि लगातार दूसरे साल दीवाली के मौके पर नकद भुगतान कर सामान खरीदने का चलन कम हुआ है लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, यह भी बहुत उत्साहित करने वाला है 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.