CG Election 2023 : किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ये सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर बताया और कहा कि गलतफहमी में कोई न रहे.. भूपेश बघेल किसी से डरता नहीं है. सीट ढूँढने वाले कोई और होंगे. अगर पार्टी टिकट देगी तो सिर्फ और सिर्फ पाटन से ही चुनाव लड़ूँगा.
बता दें कि कल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं। माकन ने कहा कि 90 सीटों पर सहमति बन गई है। जल्द ही दिल्ली में CEC की बैठक होगी और इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
बैठक में CM भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी बैठक में मौजूद रहे। इनके अलावा बैठक में तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद थे।
बता दें कि बैठक के तत्काल बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। तो वहीं कांग्रेस के जानकारों का मानना है कि सीईसी के अप्रूवल मिलने के बाद ही उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे।