रायपुर: कल बस्तर में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, आदिवासियों को साधने की कवायद में भाजपा, 3 अक्टूबर को जगदलपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, लालबाग मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित..चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ में चौथा दौरा.
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विशेष विमान 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगा। सेना का यह विशेष विमान सुबह लगभग 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी लाल बाग पहुंचेंगे। वहां सरकारी कार्यक्रम होगा, जो लगभग 35 मिनट तक चलेगा। 11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल बाग से रवाना होंगे और पौने 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। मोदी की सभा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी और इसके बाद वे कर्नाटक के लिए उड़ जाएंगे।