राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा विधानससभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ राहुल कुमार गौतम,
प्रधान आरक्षक थाना डोंगरगढ़ परमेश्वर यादव, आरक्षक डोंगरगढ़ मिलाप बरेठ एवं स्थैतिक गिरानी दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग राजनांदगांव जितेन्द्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगढ़ तुलाराम बाक, आरक्षक सुरेश कुमार भाई तथा स्थैतिक गिरानी दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ अनमोल मेश्राम, आरक्षक घुमका डीगम्बर सिदार, आरक्षक ओपी मोहारा मनीष सोनकर को दल का सदस्य बनाया गया है। सभी दलों के साथ एक वीडियोग्राफर साथ रहेंगे।