Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label डोंगरगढ़. Show all posts
Showing posts with label डोंगरगढ़. Show all posts

डोंगरगढ़ में खुलेआम घूमते देखा गया तेंदुआ, इलाके में रेस्क्यू टीमें तैनात

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : राजनांदगांव जिला अंतर्गत डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध सुदर्शन पहाड़ की ढलानों पर स्थानीय लोगों ने तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा गया है बतादे कि शुरुआत में कुछ लोगों को यह घटना अफवाह लगी पर जब फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो स्थिति स्पष्ट हो गई।


बताया गया कि इस क्षेत्र के आसपास सरकारी कॉलोनियां, अफसरों के आवास और आम नागरिकों की बस्तियां बस चुकी हैं वही दूसरी ओर घटना के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में पिंजरे लगाए। साथ ही रेस्क्यू टीमें तैनात कर तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि यह घटना केवल एक तेंदुए की उपस्थिति नहीं, बल्कि शहरीकरण और जंगलों के बीच बढ़ते संघर्ष की चेतावनी भी है। सुदर्शन पहाड़, जहां यह तेंदुआ देखा गया, कभी घने जंगलों और जैव विविधता से भरा वन्य क्षेत्र था, जो वन्यजीवों के लिए आदर्श आवास माना जाता था। अब इस शांत इलाका भी मानव बस्तियों के फैलाव से प्रभावित हो रहा है।

 

डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थैतिक निगरानी दलों में किया गया संशोधन

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा विधानससभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ राहुल कुमार गौतम,


प्रधान आरक्षक थाना डोंगरगढ़ परमेश्वर यादव, आरक्षक डोंगरगढ़ मिलाप बरेठ एवं स्थैतिक गिरानी दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग राजनांदगांव जितेन्द्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगढ़ तुलाराम बाक, आरक्षक सुरेश कुमार भाई तथा स्थैतिक गिरानी दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ अनमोल मेश्राम, आरक्षक घुमका डीगम्बर सिदार, आरक्षक ओपी मोहारा मनीष सोनकर को दल का सदस्य बनाया गया है। सभी दलों के साथ एक वीडियोग्राफर साथ रहेंगे।

विधानसभा निर्वाचन 2023 : राजनांदगांव जिले से 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 61 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। नामांकन वापसी के दिन 12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 3 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया। नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में राजेश श्यामकर, दुर्जन लाल खरे एवं धीरज कुमार मेश्राम शामिल है। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 6 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया। नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में ताराचंद कुर्रे, धीरज तिवारी, नरेश डाकलिया, राजेन्द्र टोडर, श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं हरीश खण्डेलवाल शामिल है। 


राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल
29 अभ्यर्थियों के मध्य निर्वाचन होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 3 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया। नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में बसंत लाल चन्द्रवंशी, कोमल राम साहू एवं मंगलदास मारकण्डे शामिल है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी अंतर्गत किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों के मध्य निर्वाचन होगा।


नवरात्रि पर सजा मां बम्लेश्वरी का दरबार , पैदल जाने वाले भक्तों के लिए रूट तैयार

No comments Document Thumbnail

रायपुर। हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से भक्त पैदल रास्ता तय करके मां के दरबार पहुंचते हैं। इस बार भी भक्तों को पैदल चलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ रूट तय करके वहां रोशनी व अन्य व्यवस्थाएं की गई है।


इसे लेकर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा डोगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट तैयार किया गया है।

रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिये कुम्हारी, चरोदा, डबरापारा से खुर्सीपार रेलवे फाटक होते हुए सेक्टर की ओर जाना होगा। फिर यहां से इक्यूपमेंट चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 9 चौक, एमडी बंगला चौक से जेल तिराहा होते महाराजा चौक, पुलगांव से अंजोरा होते राजनांदगाव जाना होगा।

दुर्ग भिलाई के पदयात्रियों के लिए अलग रूट

पुलिस के मुताबिक दुर्ग भिलाई के पदयात्रियों के लिए अलग से रूट बनाया गया है। ये लोग वाय सेफ ब्रिज से होते हुए मालवीनगर, पटेल चौक से पुलगांव होते हुए अंजोरा से राजनांदगाव तक जा सकेंगे।

यात्रा के दौरान ये बरते सावधानी

पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपड़े पहने।
डार्क कलर का कपडा न पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।
सड़क के किनारे बांये ओर चलें वाहन चलने वाली सडक पर न चलें ताकि दुर्घटना से बच सकें।
देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।
प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चलें।
पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम न करें। ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है।
पदयात्रा मार्ग पर सचेत व चौकन्ना होकर चलें।
दर्शन के लिए जाने वाले वाहन चालकों से अपील

देर रात यात्रा करने के बचें।

अधूरी नींद (अनिंद्रता) में वाहन न चलाएं।
वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।
शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं।
सड़क पर वाहन पार्क न करें।
रात के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।
सतर्कतापूर्वक वाहन चलाएं और दुर्घटना से बचें।

मां बम्लेश्वरी के दर्शन का समय बदला, तेंदुआ दिखने के बाद लिया फैसला

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी में तेंदुए ने दस्तक दी है। तेंदुए की हरकत मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। तेंदुए की दस्तक के बाद से मंदिर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रात 9 बजे के बाद माता के दर्शन पर रोक लगा दी है। यानी अब भक्त रात 9 बजे से पहले ही मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर पाएंगे। केवल मंदिर के कर्मचारियों को ही रुकने की अनुमति होगी। हालांकि ये आदेश तेंदुए के पकड़े जाने तक की प्रभावी रहेंगे।


दरअसल, ऊपर मंदिर सीढ़ियों में नाग मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह 4 बजे के आसपास तेंदुए को देखा गया। वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों में तस्वीर कैद हुई है। मंदिर ट्रस्ट समिति कैमरे में कैद हुए तेंदुए को देखकर दहशत में आ गए और अपने कर्मचारियों को फुटेज भेज कर अलर्ट किया। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा तेंदुए की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई। डीएफओ पुष्पलता बंजारे टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। बहरहाल वन विभाग व मंदिर ट्रस्ट समिति ने सुरक्षा के मद्देनजर आसपास क्षेत्र में मुनादी करा दी है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.