राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा विधानससभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण
संहिता के अनुपालन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव के
लिए गठित उडऩदस्ता दल में संशोधित करते हुए अतिरिक्त उडऩदस्ता दल का का गठन किया
है।
जारी आदेश के अनुसार उडऩदस्ता दल
क्रमांक 7 में व्याख्याता महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव कृष्ण कुमार
कटेन्द्र, उडऩदस्ता दल क्रमांक 8 में प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई
पेण्ड्री राजनांदगांव विजय सिन्हा एवं व्याख्याता महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज
राजनांदगांव ईशान साहू को दल का सदस्य बनाया गया है। सभी दलों के साथ पुलिस
अधिकारी-कर्मचारी व एक वीडियाग्राफर साथ रहेंगे।